कैमूर जिले में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में मोहनिया पहुंची शिवहर से जदयू की सांसद लवली आनंद ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला,सांसद ने शुक्रवार की सुबह 10:00AM पर कहा 2005 से पहले का बिहार क्या स्थिति थी 90 के दशक के बिहार याद करके आज भी लोगों को सिहरन पैदा होता है,वोट चोरी उन्हीं लोगों को लग रहा है जिनको लगता है कि मेरा जनाधार खिसक गया है