उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 324 अपराधी गिरफ्तार, 780 स्थानों पर दबिश आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर एरिया डोमिनेंस अभियान चलाकर जिलेभर में 115 टीमों ने 780 स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई में कुल 324 अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनमें 7 वांछित, 54 वारंटी, 23 सामान्य प्रकरणों के आरोपी और 228 निरोधात्मक गिरफ्तारी शामिल हैं।