मझोला थाना क्षेत्र में स्थित मशहूर स्पाइस रेस्तरां एंड बार में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। पांच से 6 के करीब दबंगों ने बिल को लेकर हुए विवाद के बाद होटल स्टाफ से मारपीट की और रेस्तरां में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने हाईवे पर सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिस तरह से दबंग मारपीट कर रहे हैं।