सिवनी में पुलिस विभाग पर बड़ा आरोप लगा है। शुक्रवार को बताया गया कि नागपुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि CSP पूजा पांडे और बंडोल पुलिस ने उसकी कार से बरामद 1 करोड़ 45 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत सामने आते ही हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद जबलपुर रेंज आईजी प्रमोद वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।