आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लॉक में स्थित सहबदिया सुल्तानपुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को विकास कार्यों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल निकासी और सड़क की समस्या है। कई पात्र लोगों को आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है। चंदा देवी ने आरोप लगाया कि सेक्रेटरी ने आवास दिलाने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए लिए ।