सीहोर: शहर के कस्बा में बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी। कोतवाली थाना अंतर्गत बुजुर्ग महिला से नकली नोट थमा कर असली जेवरात ले जाने का मामला आया है। बुजुर्ग महिला को दो पुरुष एक महिला ने बातों में बहकाया और 500 के नोटों की गाड़ी थमाकर कर कान के बूंदे और मंगलसूत्र लेकर फरार हुए, बाद में चेक किया गया तो नोट नकली निकले, शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की गई है।