ग्राम नगोई में पानी पंप चोरी के रिपोर्ट पर बेलगहना पुलिस अपराध कायम कर विवेचना में लिया।विवेचना के दौरान संदेही कमल उर्फ जकलू यादव निवासी ग्राम नगोई भदरापारा से पूछताछ करने पर ग्राम नगोई के खेत प्लाट से चोरी करना तथा अपने घर में छुपा कर रखना बताएं जिसके कब्जे से पानी पंप व घटना में प्रयुक्त साइकिल को बरामद कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है