गांडेय थाना क्षेत्र के झरघट्टा पंचायत में मंगलवार को करीब 11 बजे आलू और अन्य खाद्य सामग्री लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन सड़क किनारे धान के खेत में जा गिरा, जिससे उसमें लदी सारी सामग्री खेत में बिखर गई।गनीमत रही कि हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।