रतिया से सरदूलगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (HR 62 GV 3364) को उस समय हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई, जब गांव हांसपुर के पास अचानक उसका टायर फट गया। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। टायर फटने की आवाज के साथ ही बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। चालक गुरजीत सिंह ने बताया कि टायर पहले से कंडम था।