पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते पिरान कलियर के आसपास से 13 पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। जिनमे दो बांग्लादेशी बहरूपिए भी शामिल है। जो भगवा भेष धारण कर घूम रहे थे। यह दोनों मोहम्मद उज्जवल से मोहन और मोहम्मद यूसुफ से शंकर बनकर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।