लुदी गांव के पास बने अंडरब्रिज में जल भराव एवं रेलवे ट्रेक के टूटने की आशंका के चलते सामाजिक कार्यकर्ता सोमवीर सुडडा गुलपुरा के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शिघ्र ही अंडर ब्रिज से जल भराव की निकासी करवाने की मांग की है। सोमवीर सुड्डा गुलपुरा ने बताया कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, उनसे आग्रह है उचित समाधान करें।