मंडावर के बीच का बास में जहरीले सर्प के काटने से एक गाय की मौत हो गई।युवाओं ने जेसीबी मशीन से उसे दफनाया।जानकारी अनुसार बीच का बास में बेसहारा गाय को सर्प ने काट लिया।गाय ने दर्द से तड़प कर बुधवार शाम 4:00 बजे दम तोड़ दिया।जिसका शव लावारिस पड़ा रहा।जानकारी पर अनेक युवाओं ने जेसीबी मशीन बुलवाकर लावारिस पड़े गाय के शव को गांव से दूर ले जाकर जमीन में दफना दिया।