मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मापतपुर गांव का बताया जाता है मापतपुर गांव की एक महिला गांव के ही एक व्यक्ति के यहां खेत में मजदूरी का काम की थी। मजदूरी का पैसा मांगने गई महिला को कुछ लोगों द्वारा मार-पीट की गई। जहां महिला शिकायत लेकर गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे पहुंचे रामगढ़ थाना। घटना की सभी जानकारी पीड़िता ने मीडिया को दी।