सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित शनि मंदिर चौक के पास गुरुवार देर रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में कार सवार घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कार से बाहर निकाला गया।