रसूलाबाद क्षेत्र में मनरेगा मजदूरी भुगतान में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। सिसाही ग्राम पंचायत के दर्जनों मजदूर खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह के पास पहुंचे और मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम रोजगार सेवक ने फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी पैसा हड़प लिया। इतना ही नहीं, उसने मजदूरों के जॉब कार्ड अपने पास रख लिए।