गुरुवार दिन के 2:00 बजे मधुबनी शहर के वाटसन स्कूल परिसर मे मधुबनी नगर निगम के मेयर अरुण राय ने मिथिला सुपर लीग t-20 क्रिकेट मैच का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया है। पहला मैच दरभंगा और पटना के बीच खेला जा रहा है। वहीं मैच का शुभारंभ मेयर अरुण राय ने बैटिंग कर एवं डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने बोलिंग कर किया है।