बांध की आंतरिक गैलरी जिसका उपयोग जल निकासी, रिसाव जांच और सुरक्षा निगरानी के लिए किया जाता है उसके दस नंबर ब्लाक के तीन नंबर की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। जिससे पानी बांध के अंदर तेजी से भर रहा है। बरगी बांध वर्तमान में अपनी पूर्ण क्षमता 423.5 मीटर पर है। सूचना जबलपुर से भोपाल पहुंचते ही अधिकारी एक्शन में आ गए हैं।