मऊरानीपुर में लगातार दो महीने से हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की खरीफ फसल बर्बाद कर दी है। इसी को लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे मऊरानीपुर तहसील प्रांगण में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि प्लॉट-टू-प्लॉट सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए और रबी की फसल की बुवाई से पहले खाद और बीज उपलब्ध कराए जाएं।