रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम ईटमा में अज्ञात कारणों के चलते 20 वर्षिय युवती शिवानी दहयत ने जहरीली कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की हैं।युवती की हालत बिगड़ने पर परीजनो द्वारा ईलाज के लिए CHC अमरपाटन लाया गया था।जहाँ से ईलाज बाद डॉ ने गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल सतना रेफर किया हैं।