अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से अखंड दीप अवतरण एवं वंदनिया माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में निकाली जा रही राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का सोमवार स सुबह 11 बजे बांसवाड़ा जिले में प्रवेश पर घाटोल उपखण्ड के नरवाली माही नदी पर बैंड बाजे के साथ पुष्प वृष्टि कर भव्य स्वागत किया गया।