राजगढ़ में आदर्श सड़क पर नाले के खुले गड्ढे के चलते हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार 2 युवक गिर गए। जिन्हें चोटे आई है। घटना का एक सीसीटीवी वीडीओ भी सामने आया है।स्थानीय लोगो के अनुसार राजगढ़ में आदर्श सड़क पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने गटर के नाले का खुला गड्ढा है। जहाँ नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद उक्त गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया।