पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार ने विशेष टीमों का गठन कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और घटना के अनावरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को थाना चरवा पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर लूट का वांछित अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र शिव लाल, निवासी पंसौर, थाना चरवा को शाम 5 बजे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।