पर्यटन नगरी रानीखेत में 135वाॅ नंदादेवी महोत्सव का बुधवार को विधिवत शोभा यात्रा के बाद मुर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। शोभायात्रा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने नंदा देवी के डोले में विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए व नंदा देवी का डोला प्रस्तुत किया। देर शाम मूर्तियों का विसर्जन किया गया।