हाईवे पर गंगरकोट क्षेत्र में गुलदार ने गौवंशीय पशु पर हमला कर दिया। वाहनों की आवाजाही व हो हल्ला होने से गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। स्थानीय अंकित सुयाल ने घायल पशु के उपचार को पशुपालन विभाग से संपर्क किया। सूचना पर भीमताल से पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे के उपचार के बाद हालात सामान्य होने पर टीम वापस लौटी। पशु का ध्यान रखने की अपील की।