जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरजी (52) पुत्र मोतिया मीणा के रूप में हुई है। हादसे के समय वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था।घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की है। हरजी अपने परिवार के साथ आंगन में सोया था, वहीं परिजन पास में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे।