मखदुमपुर प्रखंड में 30 जगह पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं जहाँ माँ की प्रतिमा स्थापित की गई है इस बाबत मंगलवार की शाम 5 बजे वीडिओ मृत्युंजय कुमार ने बताया मखदुमपुर में 12 के टेहटा थाना में 11 विष्णुगंज थाना में 5 एवं उमता धरनई थाना क्षेत्र में 2 जगहों पर पूजा पंडाल स्थापित किये गये है।