कंप्यूटर बाबा आज विदिशा पहुचे,माधवगंज से तिलक चौक तक भजन कीर्तन करते हुए रैली निकाली,दुकानदारो से चंदा इकठटा किया गया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगले महीने 7अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक गौ न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पूरे प्रदेश से बे सहारा गायो को लेकर सीएम हाऊस लेकर जाएगे, सीएम से गायो को राज्यीय पशु घोषित करने की मांग।