जानकारी के मुताबिक, मृतक सौरभ पिता मायाराम रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से गाँव शंकरपुर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।