डीसी साहिल गुप्ता ने सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायती राज और पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि मानसून के दौरान बारिश के पानी को तालाबों में संचय करने के लिए प्लान तैयार करें ताकि मानसून में गांवों में जलभराव की स्थिति ना बने। इसके साथ-साथ संचय किए गए बारिश के पानी का प्रयोग उन गांवों में ड्रिप सिंचाई से हो सके, जहां पर पानी की जरूरत रहती है।