चरवा इलाके में असलहा दिखाकर रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना 28 अगस्त की है, जब वादी सत्येंद्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उन्हें असलहा दिखाकर रुपये लूट लिए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।