फ़तेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट के दीवाल में एक पोस्टर ने जनपद वासियो को हैरान कर दिया। सरकारी दीवाल में पोस्टर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस पोस्टर को लगाने वालों की तलाश जारी है। CCTV कैमरे में कैद संदिग्धों की तलाश जारी। ADM ने बताया कि ऐसा कोई निर्देश नही है विनायमित क्षेत्र के SDM को जांच करने के निर्देश दिए गए है ऐसे लोगो की तलाश जारी है।