घाघरा प्रखंड मुख्यालय से सटे नेतरहाट रोड स्थित राजेश खत्री का कच्चा मकान लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद धराशायी हो गया। अचानक हुई इस घटना में राजेश खत्री, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा बाल-बाल बच गए। हालांकि घर के भीतर रखा सारा सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है।वही देवाकी में बिकी साहू,टांगर शिकवार में संतोष महली का घर क्षतिग्रस्त हो गया