रुधौली तहसील क्षेत्र के सरयू नहर खंड 4 की स्थिति चिंता जनक है। कथा पूरवा से होकर बाँसखोर तक जाने वाले इस नहर में पिछले कई वर्षों से पानी नहीं पहुंचा है वर्षा न होने के कारण किसानों की फैसले सूख रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वार्ता के बाद जैन स्टालिन निरीक्षण कर एक सप्ताह में पानी छोड़ जाने का आश्वासन दिया है।