जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक नेपाल के यात्री पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवकुमार है जो तमिलनाडु का रहने वाला है। एक दिन पहले आरोपी ने नेपाल के यात्री भीमा के पेट में चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था और फरार होने की फिराक में था लेकिन पहले ही जीआरपी पुलिस ने उसे दबोच लिया।