रविवार को 9:00 बजे दिन में ब्याहुत कलवार सेवा ट्रस्ट की ओर से ब्याहुत धर्मशाला पथरगामा में समाज के कुल देवता बलभद्र भगवान की पूजा की गई। पंडित अशोक पाठक के द्वारा वैदिक मंत्र कर एवं विधि विधान के साथ भगवान बलभद्र की पूजा कराई गई। यजमान के रूप में रविशंकर भक्त थे। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।