ननौरा गांव निवासी दुर्गा साहू का 13 वर्षीय पुत्र मनीष अपने परिवार के साथ खेत से घर लौट रहा था। तभी तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। किशोर एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से किशोर चपेट में आकर झुलस गया। जिसे परिवार के लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर द्वारा किशोर का इलाज किया जा रहा है।