मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में कैंसर बीमारी से पीड़ित महिला कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत छोटालुंगती गांव निवासी मेरी केराई (48) के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई और इलाज हेतु 2.30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।