कलेक्टर ने कोटा ब्लॉक के जोगीपुर,बेलगहना,कल्मीटार,खैरा,चपोरा और कुरदर सहित कई ग्रामों का सघन दौरा किया।उन्होंने जोगीपुर में गो अभ्यारण का निरीक्षण किया।कल्मीटार में राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।चपोरा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का जायजा लिया।कुरदर में उपस्वास्थ्य केंद्र एवं पीएम आवास योजना का निरीक्षण तथा जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी