परासिया पुलिस ने तेज आवाज वाले DJ पर नकेल कसी है। परासिया में DJजब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। SDMऔर SDOP के मार्गदर्शन में पुलिस ने महाराष्ट्र बैंक के समीप से DJ को जब्त किया।गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन करने के लिए, SP निवेदिता गुप्ता और ASP आयुष गुप्ता ने निर्देश दिए है। बुधवार 5 बजे पुलिस ने जानकारी दी।