ग्राम रिंगनोद शनिवार 13 सितंबर को समय शाम 5:00 बजे पाठक गली में एक बुजुर्ग महिला रुक्मणबाई चौधरी उम्र 75 साल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया किमैं एक टीनशेड के कच्चे मकान में निवास करती हूं और शुक्रवार की सुबह में अपने घर में गैसचूल्हे पर खाना बना रही थी इसी दौरान में चम्मच और हाथ धोने के लिए घर के बाहर निकली तभी मेरा मकान भरभरा करअचानक गिर गया मैं बचगई।