गुरुग्राम के गांव ख्वासपुर के विक्रांत यादव की गो तस्करों ने हत्या कर दी थी। तब से हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर गो रक्षक दल शोभा यात्रा का आयोजन करता है। यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर पटौदी मैन चौक, नया गांव मोड़, व्यापारी मोहल्ला और रेवाड़ी रोड होते हुए ख्वास पुर पहुंची। हल्की बारिश के बावजूद लोग पैदल और वाहनों में शामिल रहे।