कैलारस में दोपहर के समय जननी एक्सप्रेस की सहायता से जच्चा बच्चा को लाया गया जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर विशंभर धाकड़ ने बताया कि यह प्रसूता बरई गोल्हारी गांव से आई है जिसका नाम भारती यादव है इसे रास्ते मे प्रसव पीड़ा हुई जिंसके बाद निरारा पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोककर मेरे द्वारा परिजनो की अनुमति पर इसकी डिलेवरी मेरे द्वारा कराई है। जच्चा बच्चा दोनो ही सुरक्षित है।