शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े11अलीगंज तहसील के बैठक सभागार में एसडीएम ओर बीडीओ की अध्यक्षता में रोजगार सेवक और पंचायक सहायकों की बैठक संपन्न हुई।जिसमें एग्री स्टेक को कार्य को शुरू करने को लेकर बैठक हुई।वहीं पंचायक सहायकों का कहना है, कि पहले उनका पूर्व के कार्य का मानदेय का भुगतान कराए उसके बाद इस वर्ष एग्री स्टेक का कार्य करेंगे।