ब्लॉक के सत्यूं ग्राम पंचायत में कांग्रेस की ओर से सोमवार को पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में बैठक की। मौके पर कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र का विकास रुक गया है। कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में आसमान छूती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।