सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़या स्थित चंदौली-बबुरी मार्ग एक बार थी बाढ़ की चपेट में आ गया है। बाधों से पानी छोड़े जाने पर गड़ई नदी ऊफान पर हो गई है, जिस कारण पानी तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले आई बाढ़ से लोगों को राहत मिल ही रही थी कि शनिवार सुबह पुन: गड़ई नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीण चिंतित है, इससे हजारों बीघा फसल पर बर्बाद हो गई है।