बाबा परमहंस धाम टीकरमाफी में वितरित हुआ प्रसाद, श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया अमेठी। 26 अगस्त समय सुबह 10 बजे से जनपद के टीकरमाफी स्थित बाबा परमहंस धाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम की ओर से आश्रम परिसर में छोला-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बाबा का द