भरनो थाना क्षेत्र के मलगो गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई ।विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी चले।इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद रिम्स रेफर किया।