भारतीय जनता पार्टी स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इसके लिए भाजपा संगठन ने विशेष तैयारी भी कर रखी है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार भी है और सबसे बड़ा उत्पादक भी । उन्होंने कहा कि विश्वशक्ति और आर्थिक महाशक्ति बनने का सामथ्र्य भी है।