जिलानी पथ में मझघाय गांव के पास पत्थर लदा ट्रक के पलटने से बिजली का पोल टूट गया। जबकि चालक बाल बाल बच गए। घटना रविवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे की है। इस घटना के बाद बिजली की आपूर्ति मझघाय गांव में पूरी तरह से बाधित हो गई है। जिसकी जानकारी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि झारखंड से पत्थर लेकर ट्रक मझघाय गांव की ओर जा रहा था।