टिब्बी क्षेत्र के समीपवर्ती चक तीन केएसपी के अतिवृष्टि प्रभावित लोगों ने मकानों की ओर आ रहे पानी को रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। रामचंद्र चाहर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि गांव तीन केएसपी के चकों में ढाणियां बनी हुई है, जहां पीछे से पानी आ रहा है।इस बरसाती पानी को तत्काल रोका जाए।